अब छात्रों को वेद पुराण के ज्ञान पर मिलेगा क्रेडिट
By Priyanka Pal13, Apr 2023 11:33 AMjagranjosh.com
यूजीसी ने जारी किया NCRF -
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नए राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क पर अपनी एक अंतिम रिपोर्ट दी है।
किन छात्रों को मिलेगा क्रेडिट -
विश्वविद्यालय अनुदान ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पुराणों व वेदों को जानने वाले छात्रों को क्रेडिट दिया जाएगा।
पढ़ाई के घंटों के अनुसार मिलेगा क्रेडिट -
नए ड्रॉफ्ट में कक्षा 5 से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों को कुल पढ़ाई के घंटों के अनुसार क्रेडिट दिया जाएगा।
कक्षा 10वीं -12वीं को दी जाएगी वरीयता -
स्टूडेंट्स को क्रेडिट उसी तरह दिए जाएंगे जैसे असाइमेंट और व्यवहार के लिए दिए जाते हैं, यह क्रेडिट प्वाइंट उन्हें विषय केे आखिर में दिए जाएंगें।
ग्रेजुएशन में -
चार साल के ग्रेजुएशन में यानि कि मल्टिपल आधारित एग्जिट सिस्टम में 4.5, 5.0, 5.5, और 6.0 क्रेडिट शामिल रहेंगे।
पोस्ट - ग्रेजुएशन में -
पोस्ट ग्रेजुएशन में 6.5, 7.द क्रेडिट शामिल होंगे वहीं पीएचडी में सबसे अधिक 8 क्रेडिट होंगे वेद और पुराणों का क्रेडिट कैसे तय होगा इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
कब से होगा राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क लागू ?
NCRF के ड्राफ्ट को मंजूरी मिलते ही इसे 2023-24 यानि कि नए सत्र से लागू कर दिया जाएगा।