By Priyanka Pal12, Jun 2024 09:43 AMjagranjosh.com
एडमिशन
यूनिवर्सिटी और कॉलेज में अब स्टूडेंट साल में 2 बार एडमिशन ले सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में साल में दो बार एडमिशन लेने को मंजूरी दे दी है।
प्लेसमेंट ड्राइव
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव भी साल में दो बार होगा इसकी जानकारी UGC चीफ ने दी है। अब स्टूडेंट्स को साल में दो बार रोजगार पाने का मौका मिलेगा।
ग्लोबल स्टैंडर्ड
UGC चेयरमैन जगदीश एम कुमार का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स के लिए मौके बढ़ेंगे और इंडियन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस ग्लोबल स्टैंडर्ड के बनेंगे।
एकेडमिक सेशन
साल में 2 बार बाईएनुअल एडमिशन का प्रोसेस 2024-25 एकेडमिक सेशन से ही लागू होगा। पहली एडमिशन साइकल जुलाई-अगस्त में और दूसरी जनवरी-फरवरी में आयोजित होगी।
अब नहीं होगा साल बर्बाद
UGC का कहना है कि निजी कारणों के चलते शुरुआती एडमिशन साइकल से चूक गए स्टूडेंट्स को दोबारा एडमिशन लेने का मौका मिलेगा।
स्टूडेंट्स होंगे मोटिवट
इस व्यवस्था के चलते स्टूडेंट्स मोटिवट होंगे और उनमें साल बर्बाद होने का डर खत्म हो जाएगा।
मैनेजमेंट
जब फैकल्टी मेंबर्स, एम्प्लॉईज और स्टूडेंट्स इसे मैनेज करने के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव रूप से तैयार हों, तभी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Life Lessons To Learn From Kartik Aaryan To Succeed In Life