भारत का अनोखा स्कूल, जहां Fail होने के बाद भी मिलता है एडमिशन


By Priyanka Pal27, Mar 2024 02:42 PMjagranjosh.com

अनोखा स्कूल

आज हम बताने जा रहे हैं आपको भारत के एक अनोखे स्कूल के बारे में जहां के युवा पढ़ाई में शायद अच्छे नहीं लेकिन प्रैक्टिकल में वो बहुत अच्छे हैं। जी हां जानिए ऐसे स्कूल के बारे में जहां फेल होने पर भी दिया जाता है एडमिशन।

SECMOL

इस स्कूल का नाम SECMOL यानी स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख है। यह लद्दाख में स्थित है, इसकी शुरूआत 1988 में लद्दाख के कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स की ओर से की गई थी।

खासियत

इस स्कूल की सबसे खास बात ये है कि इस स्कूल में कोई करिकुलम फॉलो नहीं किया जाता है। इस स्कूल में स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल साइंस नॉलेज और लाइफ से जुड़ी चीजें सिखायी जाती हैं।

एकेडेमिक नॉलेज

यहां एकेडेमिक नॉलेज की बजाए बच्चों में व्यावहारिक और सामाजिक गुण और स्किल्स डेवलप करने पर जोर दिया जाता है। यह कैंपस सोलर एनर्जी से चलता है।

सोनम वांगचुक

लद्दाख के जिन स्टूडेंट ने इस स्कूल की शुरूआत की थी, इन्हीं स्टूडेंट में सोनम वांगचुक भी शामिल थे, जोकि काफी मशहूर शिक्षा सुधारक हैं। उन्होंने अपनी साथियों के साथ मिलकर स्कूल डिजाइन किया था।

एडमिशन

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10वीं क्लास में फेल या ड्रॉप आउट या फिर 10वीं पास लेकिन कुछ सालों के गैप वाले स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही जरूरतमंद स्टूडेंट के लिए स्पांसरशिप भी उपलब्ध कराई जाती है।

फीस

इस स्कूल में कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती। यहां हर स्टूडेंट को खाने के लिए 2000 रुपये देने होते हैं। यहां हर स्टूडेंट को काम करना होता है, सबकी जिम्मेदारियां तय होती हैं।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Ram Charan’s Impressive Educational Qualifications