यूपी की इन खास जगहों पर ले सकते हैं दिवाली का आनंद


By Priyanka Pal30, Oct 2024 03:36 PMjagranjosh.com

क्या आप दिवाली पर लेना चाहते हैं आनंद तो यूपी इन 5 जगाहों पर मिलेगी परंपराओं की झलक। आज इस वेब स्टोरी में जानिए यूपी की बेहतरीन जगह।

मथुरा – वृंदावन

मथुरा और वृंदावन में दिवाली का त्योहार एक हफ्ते तक चलता है और हर दिन का अपना महत्व होता है, जिसे देखने दूर – दूर से लोग यहां पर आते हैं।

अयोध्या

भगवान राम की नगरी में दिवाली मनाने का अलग ही आनंद है। अयोध्या में पूरी दुनिया से पर्यटक पहुंचते हैं। इस साल यहां की दिवाली और भी खास होने वाली है क्योंकि मूर्ति के विराजमान होने के बाद यह पहली दिवाली होगी।

सरयू नदी

सैकड़ों दियों से जगमग होने वाली सरयू नदी को देखना आपको आनंद भरा लग सकता है। यह नजारा देखने लाखक होता है। यहां आपको रामायण की झांकियां भी देखने को मिलेंगी।

बनारस

गंगा के किनार में लाखों दीये जले जाते हैं। शिव की नगरी काशी में दिवाली के मौके पर पूरे हफ्ते जश्न का माहौल बना रहता है।

मणिकर्णिका घाट

दिवाली के शुभ मौके पर आप बनारस के इस पौराणिक घाट का भी आनंद ले सकते हैं। यह स्थान लाखों दियों से जगमगाया रहता है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Which Country Has The Highest Life Expectancy?