UP Board Toppers 2023 : ये रहे यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स
By 25, Apr 2023 01:46 PMjagranjosh.com
यूपी बोर्ड -
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है विद्यार्थी अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कितने अंक से होंगे पास ?
विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में 33 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए तभी उसे पास माना जाएगा।
कक्षा 10वीं की टॉपर -
इस बार यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में प्रियांशी सोनी ने 600 में 590 अंक लाकर उत्तर प्रदेश में टॉप किया है।
दसवीं के टॉपर्स की लिस्ट -
कानपुर के कुशाग्र पांडेय ने 587 अंक प्राप्त कर सेकंड टॉपर बने तो वहीं, मिश्कत नूर ने 587 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया है।
कक्षा 12वीं के टॉपर -
यूपी बोर्ड में कक्षा 12वीं के सुभाष छाबड़ा प्रथम स्थान पर, सौरव गंगवार सैकिंड तो वहीं अनामिक ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
यूपी बोर्ड रजिस्ट्रेशन 2023 -
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए हाई स्कूल में 31,16, 487 और इंटर में 27, 69, 258 विद्यार्थियों नें रजिस्ट्रेशन कराया था।
पिछले साल कक्षा 10वीं टॉपर -
पिछले साल कक्षा 10वीं में प्रिंस पटेल नें 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में टॉप किया था।
पिछले साल कक्षा 12वीं टॉपर -
पिछले साल 95.04 फीसदी अंक प्राप्त कर दिव्यांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया था।
UP Board Result 2023 Out on Jagran Josh, upmsp.edu.in and upresults.nic.in