UP Board 2024: कक्षा 10वीं - 12वीं की डेटशीट हुई जारी


By Priyanka Pal08, Dec 2023 09:51 AMjagranjosh.com

यूपी बोर्ड

कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगे।

कक्षा 10वीं

माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं का पहला पेपर हिंदी का है।

कक्षा 12वीं

तो वहीं कक्षा 12वीं की पहली परीक्षा सैन्य विज्ञान की है यह शेड्यूल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in चेक कर सकते हैं।

कितने छात्र देंगे परीक्षा ?

साल 2024 में 7864 शिक्षा केंद्र पर 55 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे और एग्जाम में करीब 55,08,206 छात्र शामिल होंगे।

कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए करीब 29,54,034 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

कक्षा 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन

जबकि कक्षा 12वीं के लिए 25,49,827 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

प्रैक्टिकल परीक्षा

यूपी में दो फेज में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम पहले फेज में 25 जनवरी से दूसरे फेज में 9 फरवरी से।

Top 6 Toughest Courses To Pursue In The Medical Field