क्‍या आपने&UP&बोर्ड&परीक्षा&की&ये&जरूरी&गाइडलाइन पढ़ी?Arbaaj


By Arbaaj Khan16, Feb 2023 01:00 PMjagranjosh.com

यूपी&बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आगाज हो चुका हैं।

छात्र को एग्जाम से जुड़ी इन महत्वपूर्ण गाइडलाइन को जान लेनी चाहिए, ताकि उन्हें एग्जाम में परेशानी ना हो।

हस्ताक्षरछात्र के एडमिट कार्ड पर प्रधानाचार्य के मुहर और हस्ताक्षर होने चाहिए।

रोल नंबरविद्यार्थी को प्रत्येक कॉपी के पेज पर अपना रोल नंबर लिखना होगा।

प्रवेश पत्र&यूपी बोर्ड के अनुसार छात्र को हर रोज परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड साथ में ले जाना होगा।

रिपोर्टिंग&समय&बोर्ड के छात्र रिपोर्टिंग टाइम का खास ध्यान रखें,&समय से पहले ही&छात्र&परीक्षा केंद्र पर&पहुंचने की कोशिश करें।

इलेक्ट्रॉनिक&गैजेट&छात्र परीक्षा हॉल में&इलेक्ट्रॉनिक&को लेकर नहीं जा सकते हैं।

58 लाख छात्र&इस बार यूपी बोर्ड के एग्जाम में लगभग 58 लाख छात्र शामिल होंगे, इसमें 10वीं के करीब 31 लाख और 12वीं के लगभग 27 छात्र होंगे।

Thank You For Watching

AMU Exam 2023 : Exam dates out, check Schedule here