UP Board Exam 2024: 16 मार्च से चेक होंगे बोर्ड की आंसर की
By Priyanka Pal07, Mar 2024 11:29 AMjagranjosh.com
यूपी बोर्ड
उत्तर प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम जारी हैं। इसी के साथ यूपी बोर्ड ने परीक्षा की आंसर शीट को चेक करने प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। आगे जानिए कब से शुरू होंगी एग्जाम शीट।
प्रेस नोट
उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने प्रेस नोट शेयर करते हुए कहा है कि मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी, जो 31 मार्च 2024 तक चलेगी।
एग्जाम चेकिंग
जारी प्रेस नोट के अनुसार परीक्षा की तरह की मूल्यांकन कार्य को भी शुचितापूर्ण तरीकेसे संपन्न कराने के लिए तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2024 की आंसर शीट्स चेक करने के लिए 250 से ज्यादा सेंटर तैयार किए गए हैं।
मूल्यांकन
यूपी बोर्ड की क्लास 10 और 12 की कॉपियां का मूल्यांकन 16 से 31 मार्च के बीच होगा। एग्जाम कार्यक्रम में कॉपियों की जांस 13 वर्किंग डे पर की जाएगी।
मूल्यांकन केंद्र
जारी प्रेस नोट के अनुसार पूरे प्रदेश में हाईस्कूल की आंसर शीट चेक करने के लिए 131। तो वहीं इंटर की कॉपियां चेक करने के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इन्हीं 260 मूल्यांकन केंद्र में स्टूडेंट की कॉपियां चेक की जाएंगी।
स्थगित
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की आंसर शीट चेक की जाएगी। 24 से 26 मार्च के होली के त्योहार के चलते मूल्यांकन कार्य बंद रहेगा। इसके बाद से कॉपी जांचने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
आंसर शीट का संख्या
शिक्षकों द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की 1 करोड़ 76 लाख से ज्यादा कॉपियां। तो, वहीं यूपी बोर्ड क्लास 12 की 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा कॉपियों की जांच की जाएगी।
शिक्षकों की नियुक्ति
तो वहीं यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की कॉपियां जांचने के लिए 94,802 परीक्षकों को नियुक्त किया गया। इसी के साथ यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए 52,295 परीक्षकों द्वारा कॉपी जांची जाएगी।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Jee Main Result 2024: ऑफिशियल वेबसाइट से jeemain.nta.ac.in ऐसे करें रिजल्ट चेक