यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कब से शुरू हो रही हैं? जानिएArbaaj


By Arbaaj Khan09, Feb 2023 05:18 PMjagranjosh.com

बोर्ड एग्जाम &छात्रों के बोर्ड एग्जाम के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, ऐसे में सभी बोर्ड्स परीक्षाओं की तारीकों के जारी कर रहे हैं।

यूपी बोर्ड &उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटसीट जारी कर दी गई है।

शुरूआत &यूपी बोर्ड के डेटसीट के आनुसर 10वीं और 12वीं परीक्षाएं इस बार 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं।

पहला एग्जाम &पहले पेपर की बात करें तो 10 क्लास की सैन्य विज्ञान की वहीं 12वीं के हिंदी से चालू होगी।

लास्ट एग्जाम &क्लास 10वीं का पेपर सामाजिक विज्ञान के साथ समाप्त होगा, तो वहीं 12वीं की 4 मार्च को कैमिस्ट्री और समाज शास्त्र पेपर के साथ होगी।

यहां करें चेक&ज्यादा जानकरी और सब्जेक्ट वाइट डेटसीट के लिए यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा कर चेक करें।

58 लाख परीक्षार्थी&इस 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे।

कड़ी सुरक्षा &मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे।

Thank You For Watching

NBE FDST Result 2022 : फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग के परिणाम यहां करें चेक।