NEET UG Result 2023 : गंगा आरती करने वाले विभु ने की नीट की परीक्षा पास
By Priyanka Pal
19, Jun 2023 10:58 AM
jagranjosh.com
नीट यूजी रिजल्ट 2023 -
मेडिकल के लिए होने वाली परीक्षा के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं जिसमें यूपी बंदायू के विभू उपाध्याय ने अनोखा अध्याय रच दिया है।
नीट 2023 -
विभू गंगा घाट पर होने वाली आरती में हमेशा हिस्सा लेते हैं और साथ ही वह वहां आए श्रद्धालुओं के लिए घाट पर स्नान की व्यव्स्था कराते हैं।
डॉक्टर बनने का सपना -
विभू का अध्यात्म के साथ - साथ डॉक्टर बनने का सपना भी है इसलिए वह नीट की तैयारी भी कर रहे थे।
कब से की नीट की तैयारी -
इस मेधावी छात्र ने अपनी लगन और इच्छा से नीट की तैयारी कक्षा 9वीं से शुरू कर दी थी।
सफल छात्र -
इस बार परीक्षा में सफल हुए छात्रों की संख्या उत्तर प्रदेश से दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर राजस्थान रहा है।
टॉप 50 -
छात्रों की लिस्ट में दिल्ली से 8, राजस्थान से 7, तमिलनाडु से 6, आंध्र प्रदेश से 5, उत्तर प्रदेश से 4, गुजरात से 3 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
IBPS Recruitment 2023 : उम्मीदवार 21 जून तक कर सकते हैं आवेदन
Read More