यूपी में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती, जानें योग्यता
By Priyanka Pal18, Jun 2024 11:06 AMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। यूपी सरकार ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन मांगे हैं, इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले करें आवेदन।
नोटिफिकेशन
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, होम्योपैथी फार्मासिस्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू की जाएगी।
आवेदन
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 19 जुलाई, 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसी के साथ आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे
ऐज लिमिट
होम्योपैथी फार्मासिस्ट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर 25 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। मेन एग्जाम के लिए अलग फीस जमा करनी होगी।
लास्ट डेट
एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 19 जुलाई 2024 है, जबकि 26 जुलाई तक फॉर्म में करेक्शन और शुल्क जमा कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक होम्योपैथी फार्मासिस्ट के कुल 397 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें से जनरल और आरक्षित वर्ग के लिए अलग - अलग वैकेंसी हैं।
योग्यता
संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार का यूपी बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। इसी के साथ मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त सरकारी संस्था से दो साल का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा होना चाहिए।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
8वीं से लेकर ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, जानें योग्यता