UP Police Exam Date: भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, करें चेक
By Priyanka Pal25, Jul 2024 12:38 PMjagranjosh.com
UP पुलिस एग्जाम 2024
उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 60 हजार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा होने जा रही है। आगे जानिए कब होंगे एग्जाम
एग्जाम डेट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा दिनांक 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
स्थिगित हुए थे एग्जाम
दरअसल फरवरी में आयोजित यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद पेपर लीक का दावा किया गया था।
रिएग्जाम
यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा छह महीने के अंदर पुनः आयोजित कराई जाए। उसके बाद यह रिएग्जाम कराए जा रहे हैं।
एग्जाम में लंबा गैप क्यूं?
इन एग्जाम में लंबा गैप जन्माष्टमी त्योहार के कारण दिया जा रहा है। उक्त तिथियों को प्रतिदिन दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न होगी और प्रति पाली में लगभग 5 लाख कैंडिडेट शामिल किए जाएंगे।
फ्री बस सेवा
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को त्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निशुल्क बस सेवा की सुविधा दी जाएगी।
दिशा निर्देश
परीक्षा केन्द्रों के चयन, परीक्षार्थियों का सत्यापन आदि के लिए विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 19 जून 2024 को जारी किए गए है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।