स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर निकली भर्ती, लाखों में होगी सैलरी
By Mahima Sharan12, Sep 2023 09:00 AMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से स्टाफ नर्स के पद पर बंपर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है।
आधिकारिक साइट
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण डेट
उम्मीदवारों को सूचित कर दें कि यह भर्ती अभियान केवल 21 सितंबर तक मान्य है। लास्ट डेट बीतने के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कुल पद
इस भर्ती के माध्यम से कुल 2240 स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के 171 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 2069 पद निर्धारित है।
योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार मिडवाइव्स काउंसिल में भी रजिस्टर्ड होने चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपए व रिजवर्ड केटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपए का भुगतान करना होगा।
सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 44900 रुपये से 142400 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें योग्यता