जारी हुई UPPSC Mains एग्जाम की डेट


By Mahima Sharan22, Aug 2023 05:38 PMjagranjosh.com

मेंस परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

चयनित अभ्यर्थी

जिन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट

इसे चेक करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाना होगा

कब होगी परीक्षा

यूपीपीएससी की वेबसाइट पर दिए गए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक पीसीएस मुख्य परीक्षा सितंबर महीने में 26 से 29 तारीख तक आयोजित की जाएगी।

एग्जाम शिफ्ट

जहां तक परीक्षा के समय की बात है तो यह दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

कुल परीक्षार्थी

बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा के लिए कुल 4047 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। ये सभी मुख्य परीक्षा देंगे और उसके बाद इंटरव्यू भी देना होगा।

महत्वपूर्ण सूचना

आईबीपीएस के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब आवेदन करने की नई अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 है।

वर्किंग वुमन ChatGPT से जरूर सीखें ये 8 स्किल