UPSC 2nd Topper: बिना कोचिंग यूपीएससी की तैयारी कर बनीं IAS
By Mahima Sharan23, May 2023 05:03 PMjagranjosh.com
गौरवान्वित
विश्वामित्र की नगरी बक्सर आज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही होगी आज शहर की बेटी ने कुछ ऐसा ही किया है।
यूपीएससी रिजल्ट
संघ लोक सेवा आयोग आईएएस द्वारा सिविल सेवा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया तो पता चला कि इस छोटे से कस्बे की बेटी गरिमा लोहिया ने परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
घर पर की तैयारी
सिविल सेवा परीक्षा जिसके लिए लोग लाखों खर्च करते हैं वे बड़े शहरों में जाते हैं और कोचिंग लेते हैं गरिमा लोहिया ने घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी की।
रुकावटे
गरिमा ने बताया कि उन्होंने कुछ करने की ठान ली थी उन्होंने सोच लिया था रास्ते में चाहे कितनी भी रुकावटें आएं, बस कुछ न कुछ करना ही है।
किताबों से की दोस्ती
गरिमा ने बताया कि इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए उन्होंने किताबों का सहारा लिया कोई दिक्कत होती तो मैं गूगल की मदद लेता। वह ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी कर रही थी।
खोया हौसला
यह उनका दूसरा प्रयास था वह पहले प्रयास में असफल हो गई थी हालांकि, उस दौरान भी उम्मीद की जा रही थी कि वह परीक्षा पास कर लेंगी पर ऐसा हुआ नहीं कुछ निराशा भी हुई।
पिता का सपना
माता-पिता ने हौसला बढ़ाया गरिमा ने बताया कि उनके माता-पिता को उन पर ज्यादा भरोसा था और उनके पिता ही चाहते थे की बेटी बड़ी अफसर बने।
Success Story: आपको चौंका देंगी इन IAS Officers के सफलता की कहानी