UPSC CAPF : असिस्टेंट कमांडेट भर्ती, ग्रेजुएट्स आज ही करें आवेदन
By Priyanka Pal25, Apr 2024 11:53 AMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के पदों के लिए भर्ती निकाली है। यहां जाने योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया।
वैकेंसी
संबंधित भर्ती के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी के लिए पद निकाले गए हैं। कुल 506 पदों के लिए यह आवदेन किए जा रहे हैं।
एजुकेशन
संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया होना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।
ऐज लिमिट
20 से 25 साल तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
सिलेक्शन
इस नौकरी के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन शारीरिक दक्षता परीक्षा, इंटरव्यू और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा 4 अगस्त को होगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
सैलरी
टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन होने पर संभावित सैलरी 56,100 से 1, 77,500 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट पर upsc.gov.in जाएं। वेबसाइट के होम पेज में What’s New सेक्शन में भर्ती नोटिफिकेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन
अगले पेज पर Click here लिंक पर क्लिक करें। अब पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
10वीं-12वीं के बाद चाहिए सरकारी नौकरी, इन विभागों में हो रही है भर्ती