UPSC CSE इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को ऐसे करें फेस


By Prakhar Pandey2023-03-14, 16:44 ISTjagranjosh.com

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन सीएसई इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के लिए खुद को रखें तैयार, ये टिप्स आएगी आपके काम।

पर्सनालिटी टेस्ट

जो भी कैंडिडेट पर्सनालिटी टेस्ट की परीक्षा देते हैं उनके लिए डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना अनिवार्य होता हैं।

DAF

डीएएफ फॉर्म में उम्मीदवारों के व्यक्तिगत और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानकारी होती है।

इंटरव्यू रूम आईडी

DAF वो डिटेल्ड डॉक्यूमेंट होता हैं जिसे देखकर UPSC इंटरव्यूअर अक्सर ज्यादातर सवाल कैंडिडेट से  DAF में लिखित जानकारी से ही पूछते हैं। 

महत्वपूर्ण जानकारियां

डीएएफ में मूल रूप से आप कौन हैं इसका सारांश होता हैं। इसमें आपकी सांस्कृतिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि, प्रोफेशनल हिस्ट्री, एक्सपीरियंस, हॉबी और इंटरेस्ट के बारे में पूछते है।

वर्क प्रोफाइल पर ध्यान रखें

अगर कोई कैंडिडेट पहले से कहीं कार्यरत हैं या थे, या इस्तीफा दे चुके है, तो आप नौकरी के रोल, जिम्मेदारियां, संगठन का इतिहास और दूसरे के बीच छोड़ने के कारणों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

अपने राज्य और भूगोल के बारे में

इंटरव्यूअर का पैनल अक्सर आपके स्टेट के ऐतिहासिक और भौगोलिक फैक्ट्स पर सवाल पूछे सकते हैं। एक सफल उम्मीदवार के मुताबिक पैनल अपने शहर के बदलाव और ठिकाने के कारणों के बारे में पूछ सकते हैं।

हॉबी और अचीवमेंट को लेकर ईमानदार रहें

इंटरव्यू के दौरान आप अपनी शौक और उपलब्धि के बारे में ईमानदार रहें। क्योंकि अगर आपने अपनी गलत उपलब्धियां गिनाई या जबरदस्ती की हॉबी लिखी तो आप इंटरव्यू में फंस सकते हैं।

कॉन्फिडेंट रहें

सेवारत आईएएस अधिकारियों के मुताबिक कैंडिडेट को डीएएफ में लिखे अपने उत्तरों को चतुराई से तैयार करने की आवश्यकता है ताकि रियल इंटरव्यू के दौरान घबराहट न हो।

SSC CGL Mains Answer Key 2023 : Tier 2 Know Steps to Download