UPSC इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो ड्रेस कोड का रखें ध्यानPrakhar Pandey


By Prakhar Pandey09, Feb 2023 06:45 PMjagranjosh.com

यूपीएससी भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक हैं। हर साल इस परीक्षा में लाखों लोग भाग लेते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि UPSC के इंटरव्यू के लिए क्या ड्रेस कोड फॉलो करना चाहिए।

UPSC &यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग भारत सरकार की प्रमुख भर्ती एजेंसी है। UPSC अखिल भारतीय सेवाओं, केंद्रीय सेवाओं और संवर्गों के साथ-साथ भारत संघ के सशस्त्र बलों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती भी करती हैं।

प्रक्रिया &UPSC एग्जाम 3 चरणों में होता है, जिसमें सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम फिर मेंस परीक्षा और इन सबके बाद इंटरव्यू राउंड होता हैं।

ड्रेस कोड &अगर आप यूपीएससी इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो आपको ड्रेस कोड का खास ख्याल रखना चाहिए।

फर्स्ट इंप्रेशन &इंटरव्यू के लिए साफ और प्रेस कपड़े पहने के जाना बेहतर होगा। ध्यान रखें कि आप के कपड़े कसे हुए या ढीले ना हो, आप उनमें कंफर्टेबल महसूस कर सकें।

महिलाओं के लिए &महिलाओं को भी इंटरव्यू के लिए फॉर्मल ड्रेस पहन के जानी चाहिए। महिलाएं इंटरव्यू के लिए साड़ी या फिर सूट भी पहन सकती हैं।

मेकअप एंड ज्वेलरी &मेकअप बिल्कुल लाइट करें या न ही करें, महंगी और चमकदार ज्वेलरी ना पहने। इंटरव्यू के लिए चलने में आवाज करने वाले या हाई हील्स फुटवियर पहनकर न जाएं। अपना लुक प्रोफेशनल रखें।

बालों बांध के जाए &महिला उम्मीदवार अपने बाल अच्छी तरह से बांध कर जाएं, इंटरव्यू के दौरान भूलकर भी ओपन हेयर स्टाइल न रखें या लटें न निकालें।

पुरुष उम्मीदवार &पुरुष उम्मीदवारों को लाइट कलर की शर्ट और डार्क कलर का ट्राउजर पहन के जाना चाहिए। डार्क कलर के मोजों के साथ फॉर्मल और पॉलिश किए हुए जूते पहनें।

स्ट्रांग परफ्यूम ना लगाए &इंटरव्यू के दौरान बहुत स्ट्रॉन्ग खुशबू वाला परफ्यूम या डियो न लगाए, रंगीन या चमकीली घड़ी के बजाय फॉर्मल वॉच पहनकर जाएं।

हेयर स्टाइल &पुरुष उम्मीदवार अपने बाल छोटे और सही से कटे हुए होने रखें। इससे बेहतर इंप्रेशन पड़ता है।

Thank You For Watching

अंतरिक्ष का तापमान कितना रहता है? जानिए