UPSC PCS 2023 : यूपीएससी, मेन एग्जाम की तारीख बदली


By Priyanka Pal22, Jul 2023 09:54 AMjagranjosh.com

यूपीएससी -

उत्तर प्रदेश सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने पीसीएस 2023 मेन एग्जाम की डेट में चेंज किया गया है, ये एग्जाम 26 सितंबर से होगा।

ऑफिशियल वेबसाइट -

जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बदली तारीख -

यूपी पीसीएस की मेन एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग की मेन एग्जाम की तारीखों से टकरा रही थी।

डेट बदलने का कारण -

एक तारीख पर दो एग्जाम होने के कारण उम्मीदवारों के सामने किसी एक परीक्षा को छोड़ने की मजबूरी थी।

उम्मीदवारों की मांग -

कई उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से अपनी तारीखों में बदलाव की मांग की थी।

यूपीएससी -

आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक परीक्षाएं अब 23 की जगह 26 सितंबर से शुरू होंगी।

School On Boat: An Initiative By Tripura Education Department