UPSC Personality Test : इंटरव्यू में भूलकर भी न करें ये गलतियां


By Priyanka Pal31, Aug 2023 11:31 AMjagranjosh.com

खुद को कम न समझें -

यूपीएससी पास कर चुके एस्पिरेंट कहते हैं कि इंटरव्यू के समय ज्यादातर लोग अंडर कॉन्फिडेंट होते हैं, जिसे बोर्ड बहुत आसानी से भांप लेता है, इसलिए आप कॉन्फिडेंस से जाएं।

DAF फॉर्म में लिखी बातें याद रखें -

इसमें आप अपनी हॉबी से लेकर पसंदीदा सब्जेक्ट से जुड़ी जानकारी लिखते हैं इसलिए जरूरी है कि आप अपने फॉर्म का बारिकी से अध्ययन करें।

पर्सनैलिटी -

इंटरव्यू के समय आप खुद को एक स्टिफ और मशीनरी व्यक्ति के जैसे प्रजेंट न करें कोशिश करें अपनी वास्तविक पर्सनैलिटी में रहने की।

चमक - दमक ज्वेलरी और कपड़े पहनने से बचें -

आपके कपड़े हल्के रंग वाले और खासकर ऐसे जिसमें आप सहज महसूस करें।

ग्रीटिंग्स देना न भूले -

इंटरव्यू के दौरान प्रवेश करते व आखिर में बोर्ड का अभिवादन करना ना भूले इससे आपकी पर्सनैलिटी का पता चलता है।

बैठने की पोजीशन -

आप रोबोट बनकर ना बैठे आराम से और सभ्य तरीके से इंटरव्यू में अपनी एक पॉजीशन में रहने का प्रयास करें।

इग्नू में चार नए M.sc कोर्स की शुरूआत, जानिए योग्यता