UPSESSB TGT-PGT परीक्षा की तारीख जल्द हो सकती है जारी, जानें डिटेल।


By Gaurav Kumar09, Aug 2022 11:55 AMjagranjosh.com

यूपी में TGTऔर PGT शिक्षक पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही लिखित परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी।

इन पदों के लिए 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे।

&TGT के लिए 624 और PGT पदों के लिए 3539 रिक्तियां हैं। कुल मिलकर 4163 शिक्षक पद भरे जाने हैं।

TGT-PGT शिक्षक पद पर चयन के लिए उम्मीदवारों कि विषय आधारित सामान्य योग्यता की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

लिखित परीक्षा में 500 अंकों की कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। सभी प्रश्न MCQ प्रकार के होंगे।

यूपी टीजीटी भर्ती परीक्षा 2022 दो घंटे की होगी।

लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उप्र माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड मेरिट तैयार करेगा। इसके बाद पैनल में चयनित उम्मीदवारों को संस्था आवंटित की जाएगी।

Read More

12वीं के बाद कर सकते है यह टॉप Management Courses