UPSSSC PET 2023: जारी हुई परीक्षा की तारीख, चेक करें लिस्ट
By Mahima Sharan04, Sep 2023 04:08 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी पीईटी 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं।
ऑफिशियल साइट
जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर जांच सकते हैं कि परीक्षा किस तारीख को आयोजित की जाएगी।
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
नोटिस में दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट
आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अगस्त को बंद हो गई है। कुछ दिनों बाद एप्लिकेशन एडिट विंडो खोली गई।
एडिट विंडो
यह एडिट विंडो कल यानी 6 सितंबर 2023 तक खुली है। अगर आप अपने आवेदन में किसी भी तरह का सुधार करना चाहते हैं तो कल तक कर लें। इसके बाद यह सुविधा समाप्त कर दी जायेगी.
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी upsssc.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा- 'अंडर एडवांटेज. क्रमांक: 07-परीक्षा/2023 01/08/2023 से प्रारंभ'। वहां क्लिक करें।
स्टेप 2
ऐसा करने पर फिर से एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। उन्हें दर्ज करें और जैसे ही एप्लिकेशन को संपादित करने का विकल्प दिखाई दे, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3
अभी आप जो परिवर्तन चाहते हैं वह करें इसे एक बार जांच लें और फॉर्म को सेव कर लें। इससे आपका सुधार कार्य पूरा हो जाएगा।
Teacher’s Day 2023: Why It Is Celebrated on 5th September?