upsssc Pharmaceutical: इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर 90 हजार तक मिलेगी सैलरी
By Priyanka Pal02, Feb 2024 03:58 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से फार्मास्यूटिकल्स के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। जो कि जीव विज्ञान, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ पास होना चाहिए। फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक आदि में डिप्लोमा जरूरी है। UPSSSC PET 2023 में वैलिड स्कोर कार्ड हासिल किया हो।
ऐज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल तय की गई है। तो, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन
संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के बेसिस पर किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपए जमा कराने होंगे।
सैलरी
उम्मीदवारों का सिलेक्शन होने पर लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से 92,300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
लास्ट डेट
संबंधित भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी 2024 से शुरू करेगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 3 मार्च 2024 है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन
इसके बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट लेकर रखें।