गरीब बच्चों के लिए वकील से IAS बनीं वैशाली


By Gaurav Kumar16, Nov 2022 05:01 PMjagranjosh.com

अक्सर उम्मीदवार बचपन से सिविल सेवक बनने का सपना देखते हैं.

लेकिन वैशाली ने कभी भी सिविल सेवक बनने का सपना नही देखा था.

लेकिन गरीब बच्चों के हालात देखकर उनका दिल बदल गया.

फरीदाबाद की रहने वाली वैशाली स्वयं और उनके घर में बाकी सब भी वकील हैं.

12वीं कक्षा के बाद वैशाली ने नेशनल लॉ स्कूल से 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स किया है.

अपनी वक़ालत के दौरान वैशाली ने 6 गोल्ड मैडल जीते.

वक़ालत पूरी कर वैशाली ने एक बड़ी कम्पनी में काम करना शुरू कर दिया.

लेकिन वैशाली खुश नहीं थी और वह गरीब बच्चों के लिए कुछ करना चाहती थी.

इसलिए वैशाली ने UPSC की परीक्षा देने की ठानी.

पहले प्रयास में वैशाली प्री परीक्षा भी पास नहीं कर पायी.

लेकिन वैशाली ने हार नहीं मानी बल्कि एक बार फिर से परीक्षा दी.

अपने दूसरे एटेम्पट में वैशाली 8वीं रैंक के साथ IAS बनीं.

Thank you for watching

जानें भारत के इन 5 मंदिरों में क्या है अनोखा