उपराष्ट्रपति ने कोटा में कोचिंग कर रहे स्टूडेंट को दिए शिक्षा मंत्र


By Priyanka Pal06, Sep 2023 03:11 PMjagranjosh.com

शिक्षा मंत्र -

कोटा में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने दिया उन्हें शिक्षा मंत्र।

अपनी कार्यप्रणाली तय करने की अनुमति किसी को न दें और नदी की तरह व्यवहार करें।

आपको जो करना है अपने हिसाब से करें परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के दबाव में ना आएं।

डिग्री कि अहमियत है, लेकिन कई ऐसे शख्स हैं जिन्होंने कॉलेज छोड़कर भी दुनिया में वो मुकाम हासिल किया, जिसका सपना वे देखते थे।

नहर की तरह नहीं बल्कि नदी की तरह व्यवहार करें क्योंकि नदियां बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करती है।

प्रिय छात्रों, ऐतिहासिक रूप से पृथ्वी ग्रह पर कभी स्वर्ग नहीं गिरा मैं कक्षा में अव्वल था, अगर मैं दूसरे स्थान पर होता तो क्या होता, कुछ नहीं।

कोई भी महान कार्य एक प्रयास में ही किया जाए ये हरबार जरूरी नहीं है अच्छी चीजों में समय लगता है।

विलियम शेक्सपियर के अनमोल विचार