कम प्रोडक्टिविटी के कारण कैसे बचाएं अपनी जॉब ?


By Priyanka Pal14, Jun 2023 05:38 PMjagranjosh.com

करियर ग्रोथ -

अगर आप अपने करियर में बुलंदियों पर चढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए यह आवश्यक है कि आप अपने काम में मेहनत करें।

प्रोडक्टिविटी -

किसी कंपनी में काम कर रहे एम्प्लॉई की क्षमता से मिलने वाले आउटपुट को प्रोडक्टिविटी कह सकते हैं।

स्ट्रेस कम लें -

एक समय पर एक से अधिक टास्क करने पर आपकी निर्णय लेने की क्षमता पर फर्क पड़ता है, जिससे आप तनाव की स्थिती में आ जाते हैं।

भटके नहीं -

अगर आपको अपने काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ानी है तो वर्क प्लेस पर ध्यान को केंद्रीत करने के कला आपको आनी चाहिए।

परफेक्शन -

जब आप परफेक्शन के पीछे भागते हैं तो आपकी छोटे से छोटे काम करने की क्षमता में भी कमीं आ जाती है।

लक्ष्य की ओर -

आपको हमेशा अपने लक्ष्य पर अडिंग रहना चाहिए और कोई भी काम कर रहें हैं तो उसके करने का मतलब भी पता होना चाहिए।

मोटिवेशन -

अगर आपको अपने काम में किसी तरह की मोटिवेशन नहीं मिल रही है तो आपकी प्रोडक्टिविटी कम होना जाहिर है।

JAC 12th Result 2023: Arts and Commerce Result Out, Steps to check