कितनी थी Vikas Divyakirti की UPSC Exam में रैंक?


By Mahima Sharan06, Sep 2023 01:24 PMjagranjosh.com

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति को कौन नहीं जानता UPSC की तैयारी करने के लिए उनको बेस्ट टीचर माना जाता है क्योंकि उनके पढ़ाने का अंदाजा ही बेहद अनूठा है।

पढ़ाने का अंदाज

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति बेहद ही सरल और आसान तरीके के यूपीएससी की तैयारी करवाते है जिससे उनके बच्चों को कठिन से कठिन टॉपिक आसानी से समझ में आता है।  

विकास दिव्यकीर्ति की कहानी

आज हम डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति के पढ़ाने के अंदाज के बारे में नहीं बल्कि उनके एजुकेशन के बारे में बाद करेंगे कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में कितने अंक प्राप्त किए थे

छोड़ दी सरकारी नौकरी

क्या आप जानते हैं विकास दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर के अफसर की कुर्सी पर अपना नाम लिखवा लिया था, लेकिन फिर उन्होंने उस कुर्सी का त्याग कर अपना करियर कहीं और ढुंढ लिया।

1996 में भरा UPSC का फॉर्म

साल 1996 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए पहले फॉर्म भरा था पहले उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट में हिस्ट्री का चयन किया था

सोशियोलॉजी

लेकिन जब उन्होंने सोशियोलॉजी पढ़ा तो उन्हे लगा की ऑप्शनल सब्जेक्ट में हिस्ट्री की वजाय इस सब्जेक्ट को चुनना ज्यादा फायदेमंद है जिसके बाद उन्होंने सब्जेक्ट में बदलाव किया।

एग्जाम के बीच शादी

परीक्षा के तीनों राउंड के बीच सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग बात यह थी कि साल 1997 26 मई को वे शादी के बंधन में बंध चुके थे, उसके बाद ही इनका इंटरव्यू राउंड हुआ था।

फाइनल रिजल्ट और रैंक

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति का फाइनल रिजल्ट 4 जून 1998 को आउट हुआ जिसमें उन्होंने 384 रैंक हासिल किया था उस समय आईएएस की 56 सीट और आईपीएस की 36 सीटें उपलब्ध थी।

स्वीकार किया CSS का ऑफर

जिसके बाद उन्होंने सेंट्रल सेक्रेटेरियल सर्विस(CSS) का ऑफर स्वीकार किया और जून 1999 में नौकरी ज्वाइन कर ली, लेकिन लंबे समय तक उनका नौकरी करने का कोई इरादा नहीं था।

जल्द ही छोड़ी कुर्सी

जिसके बाद उन्होंने 4-5 महीनों के भीतर ही रिजाइन दें दिया। फिर  शिवाजी कॉलेज में पढ़ाना चाहा, लेकिन रिलीविंग लेटर न मिल पाने के कारण वे अवसर उनके हाथ से निकल गया।

अपना खुद का कोचिंग सेंटर

धीरे-धीरे उन्होंने हिन्दी पढ़ाना शुरू कर दिया था और आज उनका दृष्टि IAS के नाम से अपना खुद का और देश का सबसे बड़ा यूपीएससी कोचिंग है।  

Janmashtami 2023: Lord Krishna Motivational Quotes On Success!