UPSC Maths एग्जाम में कैसे करें टॉप? विकास दिव्यकीर्ति ने जानें
By Mahima Sharan07, May 2024 03:21 PMjagranjosh.com
विकास दिव्यकीर्ति
दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति आज लाखों यूपीएससी छात्रों की प्रेरणा है। उनकी बातें बच्चों में मन पर गहरा प्रभाव डालती है। हाल ही में उन्होंने यूपीएससी के छात्रों के एक पॉडकास्ट के माध्यम से छात्रों को कुछ टिप्स दिए हैं।
यूपीएससी टिप्स
डॉ विकास ने कहा कि अगर आप यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और गणित में आपका हाथ तंग हैं, तो सबसे पहले कंप्रीहेंशन के सवालों को सॉल्व करें इसके बाद रीजनिंग के सवालों को हल करें।
कंप्रीहेंशन और रीजनिंग
बता दें कि एग्जाम में 80 में से 35 प्रश्न कंप्रीहेंशन और रीजनिंग से पूछे जाते हैं। इसलिए आप इन पोर्शन से नंबर ले सकते हैं।
प्रीलिम्स एग्जाम
प्रीलिम्स एग्जाम में पास करने के लिए आप अगर आप 35 प्रश्नों में 30 प्रश्नों का जवाब सही देते हैं और 45 प्रश्न छोड़ भी दें तब भी आप इस परीक्षा में पास हो जाएंगे।
टाइम मैनेजमेंट
परीक्षा में आपको 120 मिनट मिलते हैं जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसका मतलब है कि आपको एक प्रश्न के लिए 1.5 मिनट मिलता है। इसलिए पेपर लिखते वक्त समय का ध्यान रखें।
जरूरी टिप्स
आपको केवल 40 सही जवाब देने होते हैं, इसलिए केवल उन ही प्रश्नों को हल करें जिसमें आपको विश्वास हो। अगर आप केवल 40 प्रश्न हल करते हैं, तो आपको हर प्रश्न के लिए 3 मिनट मिलते हैं।
क्वालीफाइंग राउंड
प्रीलिम्स बस एक क्वालीफाइंग राउंड है इसके नंबर फाइनल एग्जाम में नहीं जुटते। इसलिए आपको मोटिव केवल एग्जाम क्लियर करना होना चाहिए। इसलिए आप सिर्फ 40-45 सवालों को हल कर सकते हैं।
अगर आप विकास सर की इन बातों को फॉलो करते हैं, तो निश्चित तौर पर आप यह परीक्षा पास कर लेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ