UPSC कैंडिडेट में जोश जगाएंगे विकास सर के ये विचार


By Mahima Sharan04, Jun 2024 09:27 AMjagranjosh.com

यूपीएससी परीक्षा जल्दी ही होने वाली है, ऐसे में लोगों में अभ्यर्थियों को मन में बहुत सारे सवाल चल रहे हैं। आज विकास सर के कुछ मोटिवेशनल कोट्स दिए गए हैं, जो यूपीएससी कैंडिडेट का मनोबल बढ़ाएंगे-

मिट्टी और सोना

दुनिया जिसे जादुई खिलौना कहती है, वो अब मेरे हाथों में मिट्टी है। जो मिला वो मिट्टी है, और जो नहीं मिला वो सोना है।

कोट्स

जब भी उसे देखा, वो लोहे जैसी लगी, पिघले हुए लोहे जैसी, धधकते अंगारे जैसी। मैंने उसे गोली की तरह चलते देखा।

डर

ज़िन्दगी से क्यों डरना? जो भी हो, कुछ हो या न हो, वो एक अनुभव होगा।

वक्त

कुछ पल की खामोशी, और अब शोर आएगा। तुम्हारा वक्त आया है, हमारा वक्त आएगा।

विकार सर कि ये बाते आपका मनोबल बढ़ाएंगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

Gaur Gopal Das Inspiring Quotes To Find Purpose In Life