&भारत को अंतरिक्ष तक पहुंचानेवाले जनक कहे जाते हैं विक्रम।


By Gaurav Kumar18, Nov 2022 11:48 AMjagranjosh.com

इनका जन्म 12 अगस्त 1919 अहमदाबाद में हुआ था।

1974 में अंतरिक्ष में 'सी ऑफ सेरनिटी' पर स्थित बेसल नामक मून क्रेटर को साराभाई क्रेटर नाम दिया गया।

सिर्फ 28 साल की उम्र में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला,लैव और संस्थानों की स्थापना की ।

सन् 1966 में भारत सरकार द्वारा विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के लिए पद्मभूषण से सम्मानित।

उच्च शिक्षा के लिए अहमदाबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना की।

1966 से 1971 तक PRL की सेवा की।

THANK YOU FOR WATCHING

Inspirational quotes from Martin Luther King