By Mahima Sharan26, Dec 2024 03:51 PMjagranjosh.com
शहर जहां कपड़े नहीं पहनते लोग
कपड़ों को लेकर सभी की अपनी-अपनी सोच होती है, लेकिन ब्रिटेन में ऐसा गांव मौजूद है जहां के लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। इस गांव को इसकी अजीबोगरीब परंपरा के लिए जाना जाता है। क्या हुआ चौंक गए न, लेकिन यह बिलकुल सच है।
ब्रिटेन का गांव
यह गांव ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में मौजूद है, जिसका नाम स्पीलप्लाट्ज है और यहां की परंपरा सभी को हैरान कर देने वाली है।
बिना कपड़ों के रहते हैं लोग
बता दें कि इस शहर में पुरुष और महिलाएं दोनों ही बिना कपड़ों के आराम से रहते हैं। बता दें कि इस परंपरा की शुरुआत 1929 में इंसल्ट रिचर्डसन ने की थी।
आर्थिक तौर पर मजबूत लोग
ऐसी बात नहीं है कि यहां के लोग कपड़े खरीदना अफोर्ड नहीं कर सकते है। स्पीलप्लाट्ज के लोग आर्थिक तौर पर बहुत मजबूत है, लेकिन फिर भी कपड़े नहीं पहनते हैं।
प्रकृति से जुड़ाव
दरअसल यहां के लोग इनर फ्रीडम और प्रकृति से जुड़ाव के कारण ऐसा करते हैं। बता दें कि यहां के लोग केवल खास मौके और सर्दी के मौसम में ही कपड़े पहनते हैं।
यहां घूमने आए टूरिस्ट को भी इस नियम का पालन करना पड़ता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ