By Priyanka Pal02, Mar 2024 05:50 AMjagranjosh.com
टॉपर
जिन बच्चों को ऐसा लगता है कि टॉपर कहीं से बनकर आते हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसके लिए आपको उनसे मेहनत करना सीखना होगा। आपका बच्चा भी टॉपर बन सकता है, आगे जानिए कैसे?
परवरिश
क्या आप भी चाहते हैं, कि आपका बच्चा टॉपर बने तो आपको इसके लिए उसकी परवरिश पर ध्यान देना होगा। कैसी होनी चाहिए आपकी परवरिश? जिससे बच्चा शॉर्टकट से कम मेहनत करने के लिए आगे बढ़े।
पॉजिटिव रहें
बच्चे को पॉजिटिव रहने की सलाह दें। ताकि वे हमेशा अपनी और दूसरों की प्रॉब्लम्स को चुटकियों में सुलझा सके। टेंशन लेने वाले पेरेट्स की वजह से बच्चे भी टेंशन लेना शुरू कर देते हैं। इसलिए बच्चों के लिए घर में वही माहौल बनाकर रखें जिनसे आप उन्हें नहीं गुजारना चाहते हैं।
रट्टा
जो माता - पिता अपने बच्चे की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते वे बच्चे भी पढ़ाई से भटकने लगते हैं। बच्चे में याद रखने की आदत को विकसित करें। जिससे वह समझे की रट्टे से पढ़ाई आसान नहीं होती उससे लिमिटेड समय तक ही याद रखा जा सकता है।
नोट्स बनाकर पढ़ना
बच्चे को बताएं की टीचर ने जो कुछ भी आज क्लास में पढ़ाया। उसके नोट्स हमेशा अपनी लैंग्वेज में बनाकर तैयार करें। जिससे उन्हें एग्जाम के समय में दिक्कत नहीं आती। चैप्टर को दुबारा पढ़ने से ज्यादा उन्हें नोट्स को देखकर याद रखने में आसानी होती है।
प्लानिंग करना सिखाएं
बच्चे को टॉपर बनाने के लिए उन्हें प्लानिंग करना सिखाएं। इससे उन्हें टारगेट अचीव करने में मदद मिलेगी। वे लाइफ में किसी भी परेशानी को आसानी से निपटा सकेंगे।
जल्दी उठना
बच्चे को सुबह जल्दी उठाने की आदत डालें। जिससे की उसमें ये आदत बड़े होने तक रह सके। सुबह के समय छोटे - मोटे कामों में हाथ बटाने की आदत डलवाएं।
जिज्ञासा
बच्चे की जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए उसके मन को शांत न करें। बल्कि उसे हर चीज के बारे में बताएं। उसे सही गलत से अंतर को समझाने से लेकर उसकी क्रिएटिविटी को भी डेवलप होने दें।
How To Beat Workplace Distractions? Check Easy Tips