Money Management: तरीके जो बदलेंगे आपका मनी मैनेजमेंट स्किल
By Mahima Sharan21, Nov 2024 01:07 PMjagranjosh.com
पैसों की मैनेजमेंट कैसे करें
हम में कई ऐसे लोग है, जिन्हें महीने की आखिरी में पैसों की समस्या झेलनी पड़ती है। ऐसा इसलिए हो हम सही तरीके से पैसों को मैनेज नहीं पाते हैं। लेकिन, हम को मनी मैनेजमेंट स्किल का ज्ञात होना जरूरी है। यहां कुछ मनी मैनेजमेंट स्किल दिए गए हैं, जो आपको सही तरीके से पैसे मैनेज करना सीखाएंगे-
बजट बनाएं
पैसों को सही तरीके से मैनेज करने का बेस्ट तरीका है एक बजट तैयार करें। इसमें सबसे पहले अपनी पूरी कमाई लिखें फिर महीने के जो भी जरूरी खर्च है उन्हें लिखें। इससे महीने का खर्च समझने में मदद मिलती है। ध्यान रखें की आप कुल आय का केवल 30 प्रतिशत हिस्सा ही खर्च करें और बाकी पैसों को बचत खाते में डालें, ताकि आपके पास बुरे समय के लिए एक बैकअप हो।
हिसाब लिखे
एक कॉपी में अपने पूरे दिन के हिसाब को लिखें, इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगा कि आपका सारा पैसा कहां और कैसे खर्च हुआ है। यह काम आप किसी ऐप स्टोर पर भी कर सकते हैं।
फिजूलखर्ची से बचें
आज के समय में ऐसी कई सी चीजें हैं जो हमारा मन अपनी ओर भटकाती हैं और इन चीजों को खरीदना भी इतना आसान है कि हम खुद को रोक नहीं पातें। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करें। जो चीज आपके जरूरत की नहीं है उन पर बेफजूल में अपने पैसे खर्च न करें।
इनकम को अलग-अलग हिस्सों में बांटे
अगर आप अपने इनकम को अलग-अलग हिस्सों में बांटते हैं, तो आपको यह समझने में आसानी होगी कि आपके पैसे कहा खर्च हो रहे हैं। पैसों को हिस्से में बांटने से आपको सही तरीके से प्लानिंग करने में मदद मिलती हैं। यह बेहद ही जरूरी है कि आप क्रेडिट कार्ड या उधार पर लगाम लागाएं।
छोटी-छोटी बजट की आदत
अपने शेविंग अकाउंट के साथ-साथ छोटे-छोटे हिस्सों में पैसे जमा करें। इसके लिए आप बच्चों को भी प्रोत्साहित कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप बच्चों को गुल्लक देकर उन्हें पैसे जमा करने की सीखें दें। छोटे-छोटे हिस्सों से सेविंग्स करने से आप अपने पैसों को बर्बाद होने से रोक सकते हैं।
इन तरीके आपको प्रभावी तरीके से पैसे बचाने में मदद करते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
CBSE Datesheet Out: Top 6 Tips To Create Time Table