शांत रहकर आप इन 5 तरीकों से जीत सकते हैं कोई भी जंग
By Priyanka Pal26, Aug 2024 04:50 PMjagranjosh.com
शांत रहकर 5 तरीकों से जीते जंग
क्या आप जानते हैं शांत रहने से आप दुनिया की बहुत सी जंगों को आसानी से जीत सकते हैं। आज इस वेब स्टोरी से जानिए शांत स्वभाव रखकर जिंदगी की बड़ी से बड़ी जंग आप कैसे जीत सकते हैं।
खुद की सफाई ना दें
कोई व्यक्ति आपके बारे में बुरा कहते है तो उसे पलटकर जवाब देने की बजाए आप उसे अपने कामों से सफाई दे सकते हैं। कमजोर व्यक्ति हमेशा अपनी कमजोरी छुपाने का काम करते हैं। जबकि ताकतवर उसका सामना करते हैं।
हमेशा कमियां निकालना
हर काम में कमियां निकालना आपके स्वभाव को दूसरों के सामने गलत या निगेटिव दिखा सकता है। ऐसे में हमेशा कोशिश करें कि दूसरों के काम की कंप्लेन करना कम करें।
पलटकर जवाब ना दें
अगर आपको कोई बोल - बोलकर या ताने देकर नीचा दिखाता है। इसके लिए आप उन्हें मुंह से पलटकर जवाब देने की बजाए अपने एक्शन यानी काम करने दिखाएं।
रिस्पांस करना सीखें
जब भी आपको रिस्पांस देना हो, पहले सामने वाले की बात को ध्यान से सुनें या पढ़ें। सही रिस्पांस देने के लिए यह जरूरी है कि आप समझें सामने वाला क्या कह रहा है।
बोलने से पहले सौ बार सोचना
यह सिखाती है कि हमें कुछ भी बोलने से पहले उस पर अच्छी तरह विचार करना चाहिए। क्योंकि आपके शब्द किसी को भी हानि पहुंचा सकते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।