आपके स्ट्रेस को छूमंतर करने के शानदार तरीके


By Priyanka Pal04, Dec 2024 02:57 PMjagranjosh.com

किसी काम को पूरा ना करने का स्ट्रेस होना आम बात है, लेकिन हर बार छोटी - छोटी बातों का स्ट्रेस लेना आपकी सेहत पर गहरा असर डालता है। आगे बताए गए तरीके आपके स्ट्रेस को छूमंतर करने का काम करेंगे।

दूसरों से कंपेयर ना करें

अपनी जिंदगी को दूसरों से कंपेयर ना करें। जब आप खुद को दूसरों से कंपेयर करने लगते हैं तो अपनी क्षमताओं को कम आंकने लगते हैं। जिसकी वजह से लिया गया स्ट्रेस आपको परेशानी में डाल सकता है।

फैसले

जब भी आप थके हुए हो तो कभी अपनी जिंदगी के सबसे जरूरी फैसले ना लें। क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए फैसले आपको और स्ट्रेस दे सकते हैं।

प्रकृति में समय बिताएं

जब भी आप कोई बड़ा काम करें तो उसे पूरा करने के बाद नेचर के साथ समय बिताएं। ताकि आप खुद से बातें कर सकें और दुबारा से काम को नए तरीके से शुरू कर सकें।

उम्मीदें कम करें

खुद की क्षमताओं पर भरोसा करना सीखें और दूसरों से उम्मीदें लगाना कम करें। अक्सर दूसरों से हुई अचेटमेंट आपको टेंशन और निराशा ही देगी। इसलिए कोशिश करें कि आप खाली समय में खुद को व्यस्त रखें।

किताबें पढ़ें

दूसरों से बात करने में समय बर्बाद करने से अच्छा है आप ऐसी बुकों को पढ़ना शुरू करें, जो आपको मोटिवेट और प्रोडक्टिव बनाने में हेल्प करें।

स्किल

हमेशा कोई भी नई स्किल सीखना मजेदार होता है, इसलिए कोशिश करें कि आप खाली समय में अपनी एक नई स्किल डेवलप कर सकें। ये स्किल आपको दूसरों से ज्यादा सीखने में हेल्प करेंगी। इसी के साथ आपके करियर के लिए भी सही साबित होंगी।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top 5 Interview Questions To Measure Communication Skills