बच्चों को मारने के बजाए प्यार से हैंडल करने के 5 तरीके
By Priyanka Pal14, Mar 2024 06:00 AMjagranjosh.com
जिद्दी बच्चों को ठीक करने के तरीके
कुछ माता - पिता बच्चों की जिद्द के आगे बहुत जल्दी हार मान लेते हैं और वो ज्यादा परेशान न करें तो जो मांगते हैं उन्हें दे देते हैं। कुछ माता - पिता बच्चों पर बात - बात पर हाथ उठाने लगते हैं। बच्चों को मारने के बजाए प्यार से हैंडल करने के लिए कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं।
संवेदनशील
बच्चों को आपके लिए उनका भविष्य महत्वपूर्ण है, और आप उनसे प्यार से पेश आएं। बच्चे कई बार अपनी जिद्द से आपको झुका लेते हैं। कई मां-बाप आसानी से झुक भी जाते हैं। लेकिन यह ठीक नहीं उन्हें समझने का प्रयास करें।
बात करने का तरीका
अगर आपके बच्चे का बात करने की तरीका आपको परेशान करता है। इसी जिद्द में आकर आप उसपर हाथ उठाने लगते हैं। तो यह गलत है, आपको उनके साथ बातें करना चाहिए ताकि वह आपसे सही तरीका सीख सकें।
समझदारी
बच्चों को समझने के लिए धैर्य बनाना सीखें। उनकी मानसिकता को समझने का प्रयास करें। अगर आपसे बच्चा कुछ मांगने की जिद्द कर रहा है, तो उससे कोई ऐसा सवाल पूछें जिसका जवाब वह तलाशने में व्यस्त रहे।
शांत मन
बच्चे हमेशा आपसे ही सब सीखते हैं। तो जैसा आप करते हैं, वैसा ही वह भी करना सीख जाते हैं। हमेशा खुद को और बच्चो को शांत बनाने के लिए योगा करें। उनकी प्रॉब्लम को समझने की कोशिश करें।
खेलना सीखें
आजकल मां-बाप बच्चों के लिए समय निकलना भूल रहे हैं। जबकि किसी भी बच्चे को समझाने के लिए आपको खुद बच्चा बनना पड़ता है। उनके साथ खेलना पड़ता है।
दोस्ती करें
हमेशा अपने बच्चों के दोस्त बनिए ताकि वो आपसे कुछ भी शेयर करने से पहले सोचे ना। उनकी बातें सुनिए और हमेशा समझने की कोशिश करें।
संयम बनाकर बात करें
आपको अपने नियमों और सीमाओं को स्पष्ट रूप से समझाने की आवश्यकता है, लेकिन इसे अपने प्यार और समझ से संयम से।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Bangalore Water Crisis: Top 10 Indian Cities That Will Face Grave Water Risk