Maths को ऐसे बनाएं दिलचस्प, फिर हर सवाल लगेगा आसान
By Priyanka Pal29, Jan 2025 06:00 AMjagranjosh.com
मैथ्स उन लोगों के लिए बोरिंग हो सकता है जिनके सर के ऊपर से सभी फॉर्मूले चले जाते हैं। अगर आपकी भी मैथ्स कमजोर है तो इसे आप आगे बताए गए तरीकों से दिलचस्प बना सकते हैं।
फॉर्मूला याद करें
जहां आप पढ़ाई करना पसंद करते हैं, वहां दीवार पर फॉर्मूलों के चार्ट लगाएं। बार-बार देखने से वे आसानी से याद हो जाते हैं। फॉर्मूले को गीत या कविताओं में बदलने से याद करना मजेदार हो सकता है।
दिलचस्प मैथ्स
गेम्स और पजल्स खेलें ये ना केवल मनोरंजन करते हैं बल्कि सोचने की क्षमता भी बढ़ाते हैं। सिलेबस से जुड़े गेम्स भी मौजूद हैं जिन्हें खेलकर गणित समझ सकते हैं।
प्रैक्टिस जरूरी
अपने रोजाना के काम में मैथ्स को शामिल करें, खरीदारी के समय छूट का हिसाब लगाने, घूमने जाते समय दूरी, समय और गति का गणित करने से विषय रोचक लगने लगेगा।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल
यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर गणित को समझाने वाले वीडियो उपलब्ध हैं। कई टीचर ऑनलाइन क्लास को बहुत रोचक तरीके से समझाते हैं। जिनकी मदद से कठिन से कठिन सवाल आसानी से हल किए जा सकते हैं।
3डी मॉडल्स
3डी मॉडल्स के जरिए आप अपने विचारों और इमेजिनेशनल के जरिए मैथ्स को आसानी से समझ सकते हैं। जिससे सीखने की प्रक्रिया और आसान बन सकती है।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Simple Ways To Solve Math Problems Through ChatGPT