By Gaurav Kumar20, Jul 2022 04:50 PMjagranjosh.com
क्रिएटिव नोट्सक्रिएटिव नोट्स और फ़्लैशकार्ड्स बनाते हैं आपकी पढ़ाई को दिलचस्प। आप रंगीन पेन्स, ग्राफ्स और डायग्राम्स का इस्तेमाल करके भी अपने नोट्स को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं
दोस्ताना कॉम्पीटीशनआप अपने दोस्तों के साथ “स्टडी ग्रुप्स” बना सकते हैं। शुरू में, आप एक-दूसरे को मुश्किल कॉन्सेप्ट्स समझा सकते हैं
रिवॉर्ड या गिफ्टजब आप कोई मुश्किल चैप्टर पूरा कर लें तो खुद को किसी छोटे स्नैक का रिवॉर्ड या पार्टी दे सकते हैं या फिर किसी टेस्ट में अच्छे मार्क्स लेने के बाद एक लंबा ब्रेक ले सकते हैं
रोल प्लेजब किसी कहानी या स्टोरी को याद करने की बात आये तो आप एक नाटक के तौर पर विभिन्न घटनाओं का मंचन कर सकते हैं
स्टडी एटमोस्फियरकुछ स्टडीज बताती हैं कि हर रोज़ एक ही समय पर पढ़ना काफी अच्छा होता है लेकिन आपको समय-समय पर अपनी पढ़ाई करने की जगह जरुर बदल लेनी चाहिए
हेल्दी ब्रेक्सआपनी हॉबी के लिए कुछ समय जरुर निकालें फिर चाहे वह हॉबी कोई गेम खेलना, म्यूजिक सुनना, पेंटिंग बनाना, डांस या फिर कोई नॉवेल पढ़ना ही क्यों न हो
Read More
जानें वर्ल्ड की टॉप 3 यूनिवर्सिटी कि फीस व अन्य खर्च।