इन 5 तरीकों से बच्चों को बनाएं मैच्योर


By Mahima Sharan10, Apr 2024 06:25 PMjagranjosh.com

बच्चों का व्यवहार

कहते हैं कि बच्चे कच्चे घड़े की तरह होते हैं, उन्हें जिस भी आकार या आकृति में ढाला जाए, वे वैसे ही रहते हैं। बच्चों को शुरू से ही मैच्योर बनाने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं।

मनी मैनेजमेंट

अगर आपका बच्चा 15 साल से अधिक उम्र का है तो उसका बैंक खाता जरूर खुलवाएं। उन्हें स्कूल का बजट तैयार करना सिखाएं। खेल और यात्रा के लिए बचत कैसे करें? उन्हें चेक लिखना और जमा करना अवश्य सिखाएं।

कपड़े और कमरे की सफाई

बच्चों को अपने या अपने परिवार के सदस्यों के कपड़े साफ करना अवश्य सिखाएं। धूप में सुखाना, सफेद कपड़ों की देखभाल, दाग हटाने का सही तरीका। साथ ही कमरे को कैसे साफ रखें और कमरे को कैसे व्यवस्थित करें।

प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी

उन्हें बताएं कि बीमार पड़ने, खांसी, जुकाम या मामूली चोट लगने पर कौन सी दवा लेनी है या क्या उपचार या सावधानियां बरतनी हैं। इतना ही नहीं, अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार है तो आपको उसकी देखभाल कैसे करनी है, इसकी भी सारी जानकारी उसे देनी होगी।

घर पर अकेले रहना

अगर आप अपने बच्चे को कुछ घंटों के लिए अकेला छोड़ दें तो वे घर की देखभाल करना सीख जाते हैं और जिम्मेदार भी बन जाते हैं। इसलिए कभी-कभी अपने बच्चे को घर पर अकेला छोड़ना सीखें। उन्हें सुरक्षा नियम भी बताएं।

अकेले यात्रा करना

किशोरावस्था एक ऐसी उम्र होती है जब बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं और जिम्मेदारी भी समझते हैं। ऐसे में उन्हें घर से स्कूल या स्कूल से घर तक ट्रांसपोर्ट कैसे लेना है यह सिखाएं। इस तरह वे खुद की जिम्मेदारी लेना सीखेंगे और ऐसे में वे परिपक्व बन सकेंगे।

अगर ये टिप्स आप अपने बच्चों के लिए फॉलो करते हैं, तो वे मैच्योर बनेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Top Job Search Apps In India In 2024