Weirdest Job: ऐसी नौकरी जिसमें शर्तें सुनकर भाग रहे हैं कैंडिडेट्स


By Mahima Sharan19, Jul 2023 12:55 PMjagranjosh.com

जॉब आपॉर्चुनिटी

आज के समय में जहां लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, वहीं एक ऐसी जॉब वैकेंसी सामने आई जहां का पैकेज वेस्ट होने के बावजूद लोग नहीं करना चाह रहे हैं।

वैकेंसी ने मचाया तहलका

चीन के नई जॉब वैकेंसी ने मार्केट में तहलका मचा दिया है जहां उनका गुजारा नॉनवेज से ही होता है, वहीं उनके सामने वेजिटेरियन रहने की शर्त रखी गई है।

कहां निकली वैकेंसी

चीन के दक्षिणी इलाके शेनज़ेन में एक कंपनी ने ऑपरेशंस और मर्चैंडाइज़र्स के लिए नौकरी की पेशकश की है

फैसिलिटी

इस नौकरी में उम्मीदवारों को मासिस सैलरी 60 हजार दी जा रही है साथ ही कई सारे मुफ्त रहने की सुविधा उपलब्ध है जिसमें रहने के लिए फ्री में घर भी मिल रहा है।

शर्त ने उड़ाए लोगों के होश

कंपनी ने आवेदनकर्ताओं के सामने कुछ डिमांड रखी हैं जिसे सुनने के बाद लोग अप्लाई करने में हिचकिचा रहे हैं।

शर्त 1

कैंडिडेट दयालु और व्यवहार में अच्छा होना चाहिए साथ ही धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करता हो

शर्त 2

आवेदनकर्ता शुद्ध शाकाहारी होना चाहिए यहां जानवर की हत्या क्रूरता माना जाता है साथ ही ऑफिस कैंटीन में मांस नहीं मिलता है।

CUET PG Exam 2023 : फाइनल आंसर - की हुई जारी, ऐसे करें चेक