सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कौन उठा सकता है? यहां जानिए


By Priyanka Pal23, May 2024 04:56 PMjagranjosh.com

सुकन्या समृद्धि योजना

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कुछ साल पहले शुरू की गई इस योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना को लाने का उद्देश्य लोगों में बेटियों के प्रति समाज का नज़रिया बदलने के लिए शुरू की गई थी।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

इस योजना के तहत लोग अपने घर में बेटी के जन्म लेते ही किसी डाकघर, यानी पोस्ट ऑफिस या बैंक में SSA खाता खुलवा सकते हैं।

लाभ

SSA खाते में 15 साल तक लगातार निवेश करने के बाद छह साल और इंतज़ार करना होगा, और बेटी की उम्र के 21 साल पूरे होते ही उसके खाते में 71,82,119 की रकम जमा दिखाई देगी।

खाते से जुड़े नियम

जिसकी पुत्री की आयु 10 साल या उससे कम हो। इस खाते में भी PPF या पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, यानी लोक भविष्य निधि खाते की ही तरह हर साल अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं।

कैसे पाएं अधिकतम लाभ

तो आपको बेटी के 15 साल की होने तक हर साल रकम जमा करनी होगी, जो अधिकतम 1,50,000 रुपये हो सकती है।

मैच्योरिटी रकम

याद रखें, आपने बेटी के खाते में 15 साल में कुल 22,50,000 जमा करवाए थे, और बिटिया को हासिल होने वाली कुल राशि में ब्याज का हिस्सा 49,32,119 रुपये होगा।

SSA का फ़ायदा

अगर आप बेटी के पैदा होते ही किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा लेते हैं, और उसमें शुरुआती राशि 1,50,000 रुपये जमा कर देते हैं।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

National Brother’s Day 2024: Creative Activities To Celebrate