AI में करियर बनाने के लिए बस इतनी होनी चाहिए क्वालिफिकेशन


By Priyanka Pal05, Jul 2023 06:47 PMjagranjosh.com

एआई जॉव -

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में आईटी सेक्टर के युवा व कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएट युवा भी इस फील्ड से जुड़ सकते हैं।

ग्रेजुएशन डिग्री -

इसके साथ स्टैटिस्टिक्स, प्रोबेबिलिटी थ्योरी, लीनियर अल्जेब्रा और पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बेसिक नॉलेज रखने वाले लोग इसमें नौकरी कर सकते हैं।

AI से जुड़े कोर्सिस -

मशीन लर्निंग और एआई पीजी प्रोग्राम, फाउंडेशन ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग इसके अलावा काफी कोर्सिस कर सकते हैं।

मशीन लर्निंग कोर्स -

यह एक एडवांस कोर्स है जिसे सीखकर आप अपनी स्किल्स को और बेहतर बना सकते हैं।

उडेसिटी फ्री ऑनलाइन एआई कोर्स -

यह 4 महीने का कोर्स मशीन लर्निंग और डेटा एनालिस्ट में इंट्रस्ट रखने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी कोर्स है।

सैलरी पैकेज -

शुरू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिग्री होल्डर्स को 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की मोटी सेलरी का पैकेज तक देता है।

एआई प्रोफेशनल्स की पहली पसंद -

एआई प्रोफेशनल्स की पहली पसंद बैंगलूरू के बाद दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद है जहां 12 से लेकर 20 लाख साल का सैलरी पैकेज मिलता है।

Web Developer Career : इन मास्टर्स टूल्स से बेव दुनिया में हासिल करें महारत