Google CEO : सुंदर पिचाई ने आईआईटी से कौन सी डिग्री ली है?
By Priyanka Pal08, May 2024 02:33 PMjagranjosh.com
सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई साल 2004 से गूगल के साथ हैं और उन्होंने कंपनी में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल क्रोम और गूगल ग्लास में अहम भूमिका निभाई है। साल 2015 में सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ बने। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुंदर पिचाई ने आईआईटी से कौन सी डिग्री ली है।
डिग्री
जानिए भारतीय मूल के गूगल CEO सुंदर पिचाई के पास कौन - कौन सी डिग्रियां हैं? और उन्होंने कहां - कहां से अपनी पढ़ाई पूरी की है।
प्रभावशाली व्यक्ति
पिचाई को साल 2016 और 2020 में दो बार टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया जा चुका है।
स्कूलिंग
सुंदर पिचाई ने अपनी स्कूलिंग चेन्नई के अशोक नगर में जवाहर विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आईआईटी मद्रास के वाना वाणी स्कूल में पढ़ाई की है।
आईआईटी
उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक पूरा किया था। इसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग में एमएस। इसके बाद पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए पूरा किया है।
करियर
उन्होंने अमेरिका के सिलिकॉन वैली में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर, एक इंजीनियर और प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी।
गूगल से जुड़ा सफर
सुंदर ने साल 2002 में व्हार्टन से एमबीए पूरा किया। उसके बाद McKinsey & Company में कंसल्टेंट तौर पर शामिल हो गए। जिसके बाद साल 2004 में वह गूगल से जुड़े।
सक्सेस
अपनी लगन और मेहनत से हासिल की डिग्रियों के कारण सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे प्रभावशाली और सक्सेसफुल व्यक्ति हैं।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Bhavish Aggarwal: Ola को - फाउंडर के करियर की दिलचस्प कहानी