Lok Sabha Election 2024: NOTA पर सबसे ज्यादा वोट डाले गए तो क्या होगा?
By Priyanka Pal24, Apr 2024 05:13 PMjagranjosh.com
लोकसभा चुनाव पूरे देश में शुरू हो चुके हैं। लोकतंत्र में लोगों का सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार वोटिंग होता है, लेकिन अगर जनता ने सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को नकार दिया और नोटा को सबसे अधिक वोट दिया तो क्या? चुनाव आयोग के नियम समझिए।
NOTA क्या है?
NOTA यानी None of the Above वोटिंग विकल्प के रूप में नोटा का चयन यह दर्शाता है कि मतदाता ने समर्थन के लिए किसी पार्टी को नहीं चुना है।
NOTA को सबसे ज्यादा वोट मिले तो क्या
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी निर्वाचन क्षेत्र में नोटा को सबसे अधिक वोट मिलते हैं, तो दूसरे सबसे अधिक वोट पाने वाले अगले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाता है।
कानून
साल 2013 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने घोषणा की कि मतदाताओं के पास अपना मत डालते समय NOTA का ऑप्शन होना चाहिए। तभी से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में NOTA का ऑप्शन भी दिया गया।
NOTA बटन
मतदाताओं को NOTA बटन भारत निर्वाचन आयोग ने एक विशिष्ट प्रतीक पेश किया। यह प्रतीक सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर लास्ट में होता है।
NOTA क्यों
अब आप सोच रहे होंगे वोट देना ही नहीं तो यह बटन का क्या मतलब? जी नहीं, यह विचार लोगों का असंतोष व्यक्त करने की क्षमता अधिक लोगों को मतदान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
शून्य की गिनती
इसका मतलब होता है कि अगर वोटरों को कोई भी कैंडिडेट पसंद नहीं आ रहा है तो वो नोटा पर वोट कर सकते हैं। इसकी वैल्यू शून्य होती है इसके बावजूद भी आप नोटा पर वोट कर सकते हैं।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।