क्यों आ रहा है इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज? जानें


By Mahima Sharan10, Oct 2023 01:24 PMjagranjosh.com

फोन में अलर्ट वाइब्रेशन

मंगलवार सुबह भारत में कई मोबाइल यूजर्स को सरकार की ओर से आपातकालीन अलर्ट मिला। अलर्ट लगभग 11:35 बजे से फ्लैश संदेश और एक आपातकालीन टोन के साथ भेजा जा रहा है।

NDMA की टेस्टिंग

हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है। यह अलर्ट देश की नई आपातकालीन चेतावनी प्रणाली के परीक्षण का हिस्सा था, जिसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा तैनात किया जा रहा है।

आपातकालीन अलर्ट सिस्टम

आपातकालीन अलर्ट पूरे भारत में स्मार्टफोन के यादृच्छिक नमूने पर भेजे गए थे, और इससे उपयोगकर्ताओं के फोन से तेज बीप निकलने लगी और एक फ़्लैश संदेश प्रदर्शित हुआ।

फोन पर दिखा फ़्लैश संदेश

फ़्लैश संदेश में लिखा था, आपातकालीन चेतावनी: गंभीर। संदेश दो बार भेजा गया था, एक बार अंग्रेजी में और एक बार हिंदी में, कुछ मिनटों के अंतराल पर।

क्या करना है

यह मैसेज अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों को भेजा जा रहा है। घबराने की बजाए अगर आप इस मैसेज को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो उसमें साफ लिखा है कि यह भविष्य के लिए टेस्टिंग मैसेज है और इसे इग्नोर करें।

क्यों आ रहा है मैसेज

अगर आपके मन में भी यह बात आ रही है सरकारी बार-बार इस मैसेज को क्यों भेज रही है तो बता दें कि भविष्य में सरकार इस ब्रॉडकास्टिंग मेसेज सर्विस का उपयोग  इमरजेंसी के वक्त करेगी।

कैसे होगा इस्तेमाल

मान लीजिए अगर भविष्य में आपके क्षेत्र में कोई आपदा जैसे की बाढ़, भूकंप या तूफान आने की संभावना होगी तो सरकार की ओर से आपको मैसेज की जरिए सचेत कर दिया जाएगा ताकि आप पहले से अलर्ट हो कर खुद का बचाव कर सकें।

रेडियो पर मिलता था अलर्ट

यह अलर्ट सिस्टम बिल्कुल रेडियो पर आने वाले अलर्ट मैसेज की तरह काम करेगा। रेडियो से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है इसलिए अब रेडियो के साथ-साथ आपके फोन पर भी वार्निंग मैसेज भेजा जाएगा। 

UNESCO के अंदर आते हैं भारत की ये 10 ऐतिहासिक धरोहर