क्या है 'राइट टू हेल्थ बिल' जिसके लिए की जा रही है मांग


By Priyanka Pal04, Apr 2023 12:22 PMjagranjosh.com

क्या है राइट टू हेल्थ एक्ट ?

इस एक्ट के तहत राजस्थान के हर निवासी को राज्य के किसी भी हेल्थ इंस्टिट्यूट में पूर्व भुगतान के बिना फ्री इलाज दिया जाएगा।

इलाज की सुविधा देगा -

ये राइट टू हेल्थ एक्ट किसी भी क्लिनिक में मुफ्त इलाज की सुविधा लेने का अधिकार देता हैं।

मरीज़ों को मिलेगा दवाओं का लाभ -

कोई भी व्यक्ति पब्लिक हेल्थ संस्थानों में फ्री आउटडोर और इनडोर पेशंट डिपार्टमेंट सर्विस, कन्सल्टेशन, दवा और डायग्नोस्टिक का लाभ ले सकता है।

डॉक्टर का आंदोलन -

अभी हाल ही में राज्स्थान विधानसभा में यह बिल पास किया गया है जो राज्य के हर नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवा को कानूनी अधिकार बनाता है।

राजस्थान बना देश का पहला राज्य -

अपने नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाला राजस्थान पहला राज्य बना है और इसके साथ ही हजारो डॉक्टर इसका विरोध भी कर रह हैं।

विधेयक में है इन उपचारों की बात -

इस विधेयक में आपातकालीन उपचार की बात कही गई है जिसमें दुर्घटना देखभाल, सांप के काटने और बच्चे के जन्म की सेवाएं शामिल हैं।

क्या कहता है बिल ?

बिल में कहा गया है कि सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में बिना किसी प्रीपेमेंट के आपातकालीन इलाज किया जाएगा।

UP में कक्षा 12वीं से हटेेंगे कुछ चैप्टर, लागू होगा NCERT सिलेबस