समोसे को इंग्लिश में क्या कहते हैं?


By Mahima Sharan04, Apr 2025 12:29 PMjagranjosh.com

समोसा

समोसा तो हम सभी ने खाया होगा। शाम की स्नैक्स हो या बर्थडेट ट्रीट इसका होना तो जरूरी है। वैसे इसका उदाहरण बच्चों को पढ़ाने के लिए भी दिया जाता है, जैसे समोसे जैसा ट्रायंगल। हालांकि बचपन से ही हम इसे समोसा से ही संबोधित करते आ रहे हैं, लेकिन क्या आप इनका दूसरा नाम जानते हैं।

समोसा के अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

समास शब्द से तो हम सभी वाकिफ है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसे अंग्रेजी में इसे क्या कहते हैं? वैसे तो बहुत ही कम लोगों को इसका जवाब मालूम होगा, लेकिन आज हम आपके लिए इस सवाल का जवाब लेकर आए है। इसके साथ ही हम आपको समोसे से जुड़े और भी चीजों के बारे में बताएंगे।

दुनिया भर में है लोकप्रिय

मूल रूप से फारसी में 'संबूसक' कहा जाने वाला समोसा मसालेदार सामग्री से भरी एक डीप-फ्राइड पेस्ट्री है, जो अब दुनिया भर में लोकप्रिय है।

समोसे का अंग्रेजी नाम

बता दें कि अंग्रेजी में, समोसे को 'Triangular Pastry' कहा जाता है। हालांकि बहुत ही कम लोग इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि हम सभी के मुंह पर 'समोसा' नाम ही बैठा है।

समोसे के अन्य नाम

बता दें कि कुछ जगहों पर समोसे को स्टफ्ड पेस्ट्री, पोटैटो टर्नओवर और फाइड डम्पलिंग भी कहा जाता है, क्योंकि इसके फिलिंग के लिए मसालेदार आलू का इस्तेमाल किया जाता है और फिर इसे गर्म तेल में तला जाता है।

क्या आप समोसे के इन नामों से वाकिफ थे? शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

इंजीनियरिंग के अलावा इन फील्ड में भी बना सकते हैं शानदार करियर