भारत के सबसे महंगे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में क्या खास है?


By Mahima Sharan14, Oct 2024 10:55 AMjagranjosh.com

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के बारे में किसने नहीं सुना है? अंबानी स्कूल की गिनती देश के सबसे महंगे स्कूलों में होती है। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में कई बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं।

विश्व लेवल पर शिक्षा

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल विश्व लेवल पर शिक्षा प्रदान करता है। यह स्कूल मुंबई CISE, CAIE और IB बोर्ड से संबद्ध है। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कोई भी बोर्ड चुन सकते हैं और उसी के हिसाब से फीस तय होती है।

लाखों में है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल की फीस

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस बोर्ड और क्लास के हिसाब से होती है। जैसे-जैसे बच्चे की क्लास बढ़ती है, फीस भी बढ़ती जाती है। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की आवेदन फीस 5,000 रुपये है।

फीस स्ट्रक्चर

देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक धीरूभाई अंबानी स्कूल की एलकेजी से 7वीं क्लास तक की सालाना फीस करीब 1 लाख 70 हजार रुपये है। वहीं, कक्षा 8 से कक्षा 10 तक DAIS की सालाना फीस करीब 5.9 लाख रुपये है। कक्षा 11 और 12 की फीस करीब 9.65 लाख रुपये है।

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में क्या है खास?

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एलकेजी से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई होती है। इस स्कूल की कक्षाओं में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल घड़ी, डिस्प्ले और राइटिंग बोर्ड, लॉकर लगे हैं। साथ ही यह स्कूल पूरी तरह से एयर कंडीशन है।

अन्य एक्टिविटी

धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई के अलावा भी कई अन्य एक्टिविटी मौजूद है, जैसे की- टेनिस, आउटडोर खेलों और बास्केटबॉल। अंबानी स्कूल में 2.3 एकड़ का प्लेग्राउंड है, सिर्फ इतना ही नहीं छोटे बच्चों के लिए अलग से खेल का मैदान भी है। धीरूभाई अंबानी स्कूल में आर्ट रूम, योगा रूम, मल्टीमीडिया, लर्निंग सेंटर जैसी कई सुविधाएं भी हैं।

धीरूभाई अंबानी में लगभग सभी बड़े बिजनेस मैन और सेलिब्रिटी के बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Top 7 Do's And Don'ts Of Exam Day