SWAYAM Plus करियर की संभावनाओं और स्किल को बढ़ाने में करेगा मदद


By Priyanka Pal29, Feb 2024 01:10 PMjagranjosh.com

SWAYAM Plus

यूनियन मिनिस्टर ऑफ एजुकेशन धर्मेंद्र प्रधान ने SWAYAM Plus प्लेटफॉर्म लॉन्ड किया है। यह प्लेटफॉर्म लोगों के ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से काम और पढ़ाई को बैलेंस करेगा।

इंडस्ट्री

ये रोजगार योग्यता और व्यावसायिक विकास-केंद्रित प्रोग्राम को L&T माइक्रोसॉफ्ट और CISCO इसी के साथ बड़े - बडे बिजनेस के खिलाड़ियों के साथ शुरू किया गया है।

ऑपरेटर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास इसे ऑपरेट करेगा। इसका उद्देश्य एजुकेशन में फ्लेक्सिबल एंट्री और एग्जिट पॉइंट के लिए NEP 2020 नियमों के साथ डील करना है।

स्किल और करियर

SWAYAM प्लस प्लेटफॉर्म में अब उद्योग की जरूरतों का समर्थन करने वाले पाठ्यक्रम शामिल होंगे जो शिक्षार्थियों की रोजगार क्षमता को बढ़ाते हैं।

प्लेसमेंट के अवसर

SWAYAM Plus टाइम के साथ सेवाओं मेंटरशिप, स्कोलरशिप और नौकरी प्लेसमेंट तक पहुंच जैसी सुविधाओं को लाने की भी कल्पना करता है।

उद्देश्य

इसका उद्देश्य कॉलेज स्टूडेंट और लाइफ लॉन्ग लर्नर दोनों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। यह कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, आईटी या आईटीईएस, मैनेजमेंट स्टडीज, हेल्थकेयर और टूरिज्म सहित क्षेत्रों में प्रोग्राम पेश करेगा।

नौकरी के भरपूर अवसर

SWAYAM Plus में शामिल प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को न केवल थ्योरेटिकल नॉलेज बल्कि स्किल भी सिखाएगा। डिमांडिंग जॉब से भी कॉलेज छात्र रूबरू हो सकेंगे। भविष्य में उन्हें नौकरी मिलने में सहायता मिलेगी।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

5 Keys to Stay Motivated At Workplace All Day Long