Arbaaj
By Arbaaj Khan
16, Feb 2023 11:44 AM
jagranjosh.com
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से आरंभ हो रही हैं छात्र एग्जाम से जुड़ी ये खास बातें और गाइडलांस जानें लें।
यूपी बोर्डयूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज यानी 16 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में कुछ बातों का छात्रों को खास ख्याल रखना चाहिए।
पहला पेपर10वीं क्लास के पेपर की शुरुआत हिंदी पेपर से होगी तो वहीं 12वीं कक्षा की सैन्य विज्ञान से होगी।
एडमिट कार्डछात्र एग्जाम केंद्र पर एडमिट कार्ड को साथ लेकर जरूर जाएं।
बैन वस्तुछात्र एग्जाम हॉल में ऐसे चीजों का ना ले जाएं जो बैन हो जैसे- मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
रिपोर्टिंग टाइमयूपी बोर्ड के छात्र रिपोर्टिंग टाइम का खास ध्यान रखें, समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंए।
कटिंग न करेंछात्र इस बात का ध्यान रखें कि उतरपुस्तिका पर कटिंग न हो, अन्यथा उस प्रश्न पर अंक नहीं दिए जाएंगे।
परीक्षा समाप्तपरीक्षा समाप्त होने से पहले छात्रों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Thank You For WatchingRead More
आदिमानव यूरोप और एशिया कैसे पहुंचे? जानिए
Read More